पुलिस ने किया वाहन चोरों का पर्दाफाश; 2 लाख 40 हजार के वाहन किए बरामद

0

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

पुलिस अधीक्षक  विपुल श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि अलीराजपुर पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड हेतु की जा रही कार्यवाही के तहत थाना आम्बुआ में वाहन चैकिंग के दौरान संदेही रेमसिंह पिता सुवरसिंह भील, मानसिंह उर्फ मनसिंह पिता भंवरसिंह भील एवं मोटला पिता पानसिंह भील निवासी ग्राम काकडवा थाना टाण्डा जिला धार को बिना नम्बर की मोटर सायकिल एचएफ डिलक्स के साथ जाते हुये रोका व उक्त वाहन के संबंध में दस्तावेज चाहे गये जिस पर संदेहीयों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जानें से सख्ती से पूछताछ करते इनके द्वारा चोरी की मोटर सायकिल होना बताया तथा इनसे कुल 6 मोटर सायकिलें जिनमें खरगौन, धार एवं गुजरात राज्य से कुल 5 मोटर सायकिलें एवं 1 मोटर सायकिल थाना आम्बुआ के अपराध क्रमांक 143/2020, धारा 379 भादवि में चुराई जानें से इस प्रकार कुल 6 वाहन कीमती 2 लाख 40 हजार रू की जप्त किये जानें में आम्बुआ पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है। गिरफतार आरोपियों को माननीय न्यायालय में  21 अगस्त को पेश किया गया जिन्हें न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आम्बुआ पुलिस के द्वारा वाहन चोरी के आरोपियों की धरपकड में थाना प्रभारी आम्बुआ उनि भूपेन्द्र खरतिया एवं उनकी टीम के सउनि मोहम्मद अफजल, प्र.आर मंजीत, आर दुलेसिंह, आर अनिल, आर सुरेश, आर प्रेमसिंह, आर. विशाल( सायबर अलीराजपुर)का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के द्वारा आम्बुआ पुलिस टीम की उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु प्रथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्कृत करनें की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.