फिरोज खान ब्यूरो चीफ अलीराजपुर/ पियुष चंदेल, अलीराजपुर
मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के पालन में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सटटा, होटल, ढाबा एवं वाहन चैकिंग की कार्रवाई करते हुये असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जाकर प्रभावी कार्यवाही प्रारंभ की है जो लगातार एक माह तक जारी रहेगी। इसी अभियान के तहत थाना अलीराजपुर पुलिस के द्वारा सटटा एक्ट के तहत एक प्रकरण बनाया गया, जिसमें आरोपी सुनिल पिता शंकरसिंह को सटटा पर्ची लेख करते हुये मुर्गी बाजार अलीराजपुर से गिरफतार किया जाकर आरोपी से 800 रुपए नकदी बरामद किए। थाना आजाद नगर पुलिस के द्वारा नगर के होटल/ढाबों पर आकस्मिक रूप से चैकिंग की कार्रवाई की गई तथा होटल/ढाबों पर आनें वाले असामाजिक तत्वों पर लगातार निगाह रखा जाना सुनिश्चित किया गया। इसी तरह थाना जोबट क्षैत्रान्तर्गत नगर के होटल-ढाबों पर आकस्मिक रूप से चैकिंग की कार्रवाई की गई तथा होटल-ढाबों पर आनें वाले असामाजिक तत्वों पर लगातार निगाह रखा जाना सुनिश्चित किया गया तथा आकस्मिकरूप से वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जाकर चालानी कार्रवाई की गई। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया गया है तथा किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व के विरूद्ध प्राप्त सूचना एवं स्वत संज्ञान में लिया जाकर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी