पुलिस ने अंधेकत्‍ल का खुलासा किया, दो आरोपी गिरफ्तार

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना कटिठवाडा क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 19.12.2024 को सूचनाकर्ता अजय पिता संजय किराड के माध्‍यम से सूचना प्राप्‍त हुई कि मृतिका अनाम उम्र 40 साल का शव हाण्‍लिया घाट लालू के खेत कराड जंगली घांस में औंधे मुंह पडा हुआ है। सूचना पर थाना कटिठवाडा में मर्ग क्रमांक 33/2024 का दर्ज कर मृतिका का सीएचसी कटिठवाडा में डॉ0 की पैनल से पीएम कराया गया। 

डॉ0 की पैनल के द्वारा अनाम मृतिका का मुंह, नाक, गला दबाकर जघन्‍य तरीके से हत्‍या करना प्रथम दृष्‍टया पाये जानें पर हत्‍या की श्रेणी में अपराध क्रमांक 203/2024 धारा 103-1, 63ख, 63घ, 70-1 बीएनएस का पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के निर्देशन में थाना प्रभारी कटिठवाडा के अधिनस्‍थ टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु अनुसंधान की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन में लगातार कटिठवाडा पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु सूक्ष्‍मता से एवं मुखबीर तंत्र के माध्‍यम से घटना दिनांक से ही लगातार कार्यवाही की जा रही थी, जिसके परिणामस्‍वरूप पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि घटना दिनांक को संदेही दिनेश पिता इसू 35 साल तथा अवलिया पिता चंदरिया 26 साल, निवासी ग्राम कुहा को अनाम मृतिका के साथ मोटर सायकिल से घटनास्‍थल तरफ जाते हुये देखा गया था, जिस पर दोनों संदेहीयों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सघनता से सख्‍ती से पूछताछ कि गई, जिस पर दोनों आरोपीगणों के द्वारा उक्‍त अपराध करना स्‍वीकार करनें पर आरोपीगणों को गिरफतार करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्‍त हुई है।  

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि अज्ञात आरोपी के द्वारा अनाम मृतिका की दुष्‍कर्म कर नृशंस तरीके से हत्‍या की घटना कारित कि गई थी, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घटना की सूचना प्राप्‍त होनें पर से ही गंभीरता से घटना के हर पहलू पर जांच कर 24 घण्‍टें के भीतर ही अज्ञात 02 आरोपीगणों को ज्ञात कर गिरफतार कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.