पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

0

आलीराजपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर एसआर सेंगर के द्वारा बताया गया कि मप्र शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के क्रम में जिला मुख्यालय स्तर पर एकता दौड़ एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे पुलिस विभाग के अतिरिक्त मप्रशासन के समस्त विभागों के अधि./कर्म. एवं स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राऍ सम्मिलित हुये। राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने का मुख्य उददेश्य देश के प्रत्येक नागरिक को देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना के लिये प्रेरित करना है।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ का अयोजन किया गया, जो कलेक्टर कार्यालय परिसर से 7.30 बजे प्रारंभ हुई, जो अस्पताल, दाहोद नाका होते हुये फतेह क्लब पर पहुंची जहां पर अलीराजपुर कलेक्टर श्री राघवेन्द्रसिंह के द्वारा एकता दोड मे उपस्थित हुये समस्त विभागों के अधि./कर्म. एवं स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं को देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को लेकर शपथ दिलवाई जाकर एकता दौड़ का समापन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर एसआर सेंगर के द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार थानास्तर/अनुभागस्तर पर भी राष्टीय एकता दिवस पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया है।

उक्त कार्यक्रम के दौरान अलीराजपुर कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह, वन मण्डलाधिकारी मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर सेंगर एवं अन्य समस्त विभागों के प्रमुख उपस्थित हुये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.