पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर हुई चोरी, तीन दिन में दूसरी वारदात

0

बरझर से इरसाद खान की रिपोर्ट

बरझर बदमाशों के होंसले बुलन्द एक के बाद एक चोरी की वारदत को दे रहे अंजाम बरझर गुरुवार रात्रि में बदमाशों लाखों रुपए की चोरी की वारदत को अंजाम दिया तम्बोलिया निवासी नारु मावी के घर छत के रास्ते चोरी की वारदत की,  एडिशनल एसपी के बरझर पहुंचते गांव‌ वाले पहुंचे।

बरसात का मौसम  बदमाशों के लिए वरदान साबित हो रहा है । क्योंकि बरसात में ही चोरी की वारदातें होती है । नवागत चौकी प्रभारी जयराम वसुनिया को एक  सप्ताह ही बरझर पुलिस चौकी का चाजॅ लेने को लेकर गुजरा और गुरूवार व शुक्रवार की रात्रि मे दो वारदात हो गई । आज बदमाशों ने पुलिस चौकी से 200 मीटर दुर में मेन सड़क मार्ग पर नारू पिता विछिया मावी की मकान व दुकान में से नगदी व चांदी के आभूषण ले गये । करीब 5 लाख से ऊपर की वारदात को अंजाम दिया। वारदात का पता चलते ही ‌एडिशनल एसपी बरझर पहुंचे , ग्रामीणों ने स्टाफ बढ़ाने की मांग  बरझर में बदमाशों ने पुलिस को रातों की निंद ओर दिन का चेन  और ग्रामीणों को बेचैन कर के रख दिया है । जिसे लेकर जिला एडिशनल एसपी एस एम सैंगर को  वारदात का पता लगते ही पुलिस चौकी बरझर पहुंचे तो बरझर के ग्रामीण एडिशनल एसपी से मिलने पहुंच गये ‌ और बरझर में स्टाफ बढ़ाने की मांग की जो स्टाफ एक माह पहले  बढ़ाया अब तक नहीं पहुंचने को लेकर चर्चा की साथ ही पैट्रोलिंग के लिए चार पहिया वाहन उपलब्ध करवाने की भी बात कही । पुलिस चौकी दुर होने से बरझर कस्बे में दिन में भी पुलिस बल गांव में राउंड लगाते रहने व हाट-बाजार के दिन गुजरात राज्य से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने के लिए कहा ताकी बदमाशों में पुलिस का खौफ रहै । जिसे लेकर एडिशनल एसपी सैंगर ने गम्भीरता से लेकर चौकी प्रभारी वसुनिया को सभी बातों पर ध्यान देने को कहा और पुलिस बल जल्द भेजने की बात कही साथ ही पुलिस को सहयोग करने को कहा ताकी बदमाशों तक पुलिस पहुंच सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.