चोरी का पर्दाफाश, बाइक चोर पुलिस गिरफ्त में

0

बरझर से इरसाद ख़ान की रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरझर निवासी मन्नान पिता सैफुद्दीन बोहरा की बाइक क्रमांक GJ 17 BJ 8273 डीलक्स काले रंग की बाइक दिनांक 02 जुलाई 2021 को घर के आंगन में रखी थी बुधवार हाट बाजार का दिन होने से मन्नान व्यापार करने में व्यस्त था । आरोपी गोविंद पिता मोहन मावी भील निवासी बोरकुण्डिया ने मौका देख कर बाइक चुरा कर भाग गया था मन्नान की रिपोर्ट पर बरझर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 256/ 2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । ‌ ‌ ‌ अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी अलीराजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल , जोबट एसडीओपी , थाना प्रभारी आजाद नगर के निर्देश में टीम गठित कर दिनांक 16 जुलाई 2021 को विवेचना के दौरान गोविंद की तलाश करने पर गोविंद मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गया था । जिसे बरझर पुलिस टीम चौकी प्रभारी माधव सिंह हाडा , सउनि रामवीर सेंगर , सउनि कालू सिंह अलावा , आरक्षक 327 देवी सिंह बामनिया , आरक्षक 276 राकेश नारे , ने दिनांक 16 जुलाई 2021 को मुखबिरी लगाकर सेजावाड रोड से मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोविंद को पकड़ा गोविंद से अन्य चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है । ‌

‌ बहुत जल्द बरझर चौकी , थाने में होगी उन्नयन , स्टाप बढ़ने से लुट चोरी की वारदातें में आयेगी कमी ‌

‌ ‌पुवॅ विधायक माधवसिंह डावर ने सांसद गुमान सिंह डामोर से बरझर क्षैत्र मै भ्रमण के दोरान बरझर पुलिस चौकी को थाने बनाये जाने को लेकर मांग की थी जिसे सांसद ने गम्भीरता से लेकर झाबुआ जिले में गृहमंत्री के दोरे के दोरान गुजरात राज्य से सटे आलीराजपुर के बरझर व झाबुआ जिले के पिटोल चौकी को थाने बनाये जाने की मांग की थी । जिसे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गम्भीरता से लेकर पुलिस अधिक्षको को क्षेत्र की जानकारी एकत्रित कर भोपाल भेजने को लेकर कहा था । आलीराजपुर एसपी विजय भागवानी ने बरझर पुलिस चौकी से हर बिंदु पर जानकारी मंगवाई गई हे । विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा हे की बहुत जल्द जनवरी फरवरी तक बरझर चोकी थाने में तब्दील हो सकती हे । ऐसे में जो लुटपाट चोरी जेसी वारदात पर कुछ हद तक ज़रूर निजात मिलेंगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.