पुलिस के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण की कलेक्टर से शिकायत

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
मारपीट करने के आरोपी के खिलाफ ग्राम के लोग थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत की लेकिन पीडि़तों को मेडिकल परीक्षण करवाने के बहाने जोबट चिकित्सालय भेज दिया और पुलिस ने आरोपी के साथ गठबंधन कर बेकसुर लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल में डाल दिया। जोबट तहसील के ग्राम जमेरी के माल फलिया निवासी कलमसिंह भंगडिय़ा, गोपाल भुचर, दिनेश इन्दरसिंहस राजू राकेश सहित अन्य ग्रामवसियों ने मंगलवार को कलेक्टर गणेश शंकर को आवेदन देते हुए बताया कि 11 मार्च को शाम के समय हम लोग होली मैदान में लकड़ी डालकर आते समय रास्ते में ग्राम के ही वेस्त पिता बदनसिंह, उसकी पत्नि नेवरी, पुत्री कमला और पुत्र दिनेश, प्रदीप ने हमें रोककर गाली गलौच करने लगेे। हमने इसका कारण पुछा तो हमको मारने लगे। इस घटना की रिपोर्ट करने जब हम जोबट थाने पहुंचे तो हमें थाने पर लगभग दो घंटे बैठा रखा और रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद हमारे साथियों को मेडिकल परीक्षण कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोबट भेज दिया। हम जब परीक्षण कराकर वापस थाने लौटे तो आरोपियों ने पुलिस के सामने ही हमारे साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। इसके बावजूद जोबट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हुए हमारे साथियों के खिलाफ ही प्रकरण को दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.