पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाने के लिए दो नवयुवकों ने एसपी को सौंपे 100 फैशशिल्ड

0

शिवा रावत, उमराली
कोविड-19 यानी की कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए क्षेत्र के दो नवयुवकों ने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने के लिए फैशशिल्ड प्रदाय किए हैं। पुष्पराज पटेल (भय्यू पटेल) जो कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश पटेल के पुत्र है तथा उनके मित्र हिमांशु सिंह सिलाका ने लॉकडाउन में पुलिस कर्मियों द्वारा दी जा रही 24 घंटों की ड्यूटी के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए 100 फैशशिल्ड एसपी विपुल श्रीवास्तव को सौंपे। इस दौरान एसपी विपुल श्रीवास्तव ने पुष्पराज सिंह पटेल व हिमांशु सिंह सिलाका को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन युवकों ने पुलिसकर्मी जो कि ड्यूटी के दौरान वाहनों की चेकिंग करते हैं तथा लोगों के सतत संपर्क में है, उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए यह कार्य किया है जो काबिले तारीफ है। युवकों के इस कार्य की जिलेभर में प्रशंसा की जा रही है।इस संबंध में युवक पुष्पराज पटेल का कहना है कि उन्होंने महसूस किया कि लॉकडाउन में पुलिसकर्मी 41 डिग्री के तापमान में कड़ी धूप में संक्रमण के इस दौर में ड्यूटी दे रहे हैं तो उन्हें उनकी अपने स्तर पर कुछ मदद की प्रेरणा मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.