पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई चोरियों का सुराग, कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल

0

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया
रायपुरिया पुलिस की लगातार जनसंवाद की कमी व मुखबिरी तंत्र कमजोर होने के चलते अभी तक क्षेत्र में हुई चोरियों का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस कप्तान महेशचंद जैन जिस प्रकार जिले में कार्य कर रह हैं उनकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है लेकिन रायपुरिया पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली व कार्य के प्रति बरती जा रही उदासीनता से क्षेत्र के लोगों को परेशानी में डाल दिया है।
चार से अधिक बड़ी चोरी लेकिन कोई सुराग नहीं
बीते करीब तीन माह की बात करे तो रायपुरिया थाने मे कई बड़ी वारदाते हुई पर आज पुलिस इन घटनाओं का खुलासा नही कर पाई। 23 जुलाई को रायपुरिया मे ही नाथुलाल पिता लछीराम पाटीदार के यहां चोरों ने धावा बोलकर हाथ साफ किए उसके कुछ दिनो बाद ही चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे मेन रोड पर नरेन्द्र कुशवाह के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मंदिर को भी नही छोडा
चोरो ने समीप को गांव जामली मे मंदिर को भी निशाना बनाने से नही चुके। चोरो ने भगवान के मंदिर मे भी हाथ साफ किए जिसके बाद पुलिस समय पर ग्रामीणो की सुचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंच पाई। नाराज होकर जामली के ग्रामीणो ने थाने का घेराव भी किया था।
महज आश्वासन के अलावा कुछ नही
लगातार चोरी की घटनाऔ को लेकर ग्रामीणो के थाने के घेराव व जनता के विरोध के बाद पुलिस ने महज औपचारिकता करते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की और जल्द ही सभी वारदाते ट्रैस करने के दावे भी टीआई ने किए पंरतु बैठक के बाद ही पुलिस की सक्रियता और दावे ठंडे बस्ते मे चले गए। सबसे बडा कारण है पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य का अभाव नजर आया।
अवैध धंधों का गढ़ बना क्षेत्र
रायपुरिया पुलिस की निष्रिकयता का आलम यह है की जब पुलिस वाहन चैकिंग भी करती है तो बाइक सवारों को रोका जाता है वाहनों को रोककर चालान बनाए जाते है पंरतु थाने के सामने से हो या वाहन चैकिंग के दौरान भी रायपुरिया का शराब ठेकेदार बडी मात्रा मे शराब की तस्करी पूरे अंचल मे करते है पर इनकी गाडिय़ों को रोकने की हिमाकत पुलिस नही उठाती है। बडा सवाल ऐसी कौन सी वजह है की पुलिस शराब से भरे वाहनों को नही रोकती है…?

Leave A Reply

Your email address will not be published.