पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा मीटिंग

May

आलीराजपुर। दिनांक 04.08.2022 को पुलिस नियंत्रण कक्ष में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं आगामी त्‍यौहारो को लेकर कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु प्रत्‍येक थाना प्रभारी से रूबरू चर्चा कर, उनके द्वारा आगामी समय मे की जाने वाली कार्यवाही के संबंध मे कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।  

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया की बैठक में हर घर तिरंगा अभियान, आगामी त्‍यौहारों को लेकर कानून व्‍यवस्‍था के संबंध में, ऑपरेशन मुस्‍कान के तहत् गुम इंसान की जानकारी एवं दस्‍तयाबी के प्रयास, पाक्‍सो एक्‍ट में समंस/वारंट की तामिली के संबंध में, सड़क दुर्घटनाओं की पिछले तीन वर्ष की संख्‍यात्‍मक जानकारी, पी.ओ.एस. मशीन के द्वारा की गई चालानी कार्यवाही की जानकारी, लंबित गंभीर अपराधों की जानकारी, पेंडिंग के कारण सहित, 01 माह से अधिक लंबित मर्ग की जानकारी पेंडिंग के कारण सहित, धारा-173(8) द.प्र.स. के तहत लंबित अपराध की जानकारी, पेंडिंग के कारण सहित, सी.एम. हेल्‍पलाईन शिकायत की जानकारी, पेंडिंग के कारण सहित, वरिष्‍ठ एवं लोकल शिकायत आवेदन पत्र की जानकारी, पेंडिंग के कारण सहित, चिन्हित प्रकरणों की जानकारी एवं न्‍यायालय अद्धतन स्थिति सहित, महिला संबंधी लंबित अपराध- (अ) धारा-376 भादवि, (ब) अन्‍य महिला संबंधी अपराध। 

अपराध समीक्षा के दौरान समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।