पुलिस अधीक्षक ने नर्मदा के मुहाने सुदुर ग्राम ओझड में ली खाटला बैठक

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा सोशल पुलिसिंग के तहत थाना सोण्‍डवा क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 11 जनवरी 2024 को नर्मदा के मुहाने बसे सुदुर ग्राम औझड में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर ग्रामीणों के साथ खाटला बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक ने ग्राम औझड मे दरकली एवं थोडसिंदी के सरपंच, पटेल व ग्रामीणों से रूबरू हुये। इस दौरान तीनो ग्रामों के ग्रामीणजन एवं युवा उपस्थित थे। उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास से खुलकर चर्चा की।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुये बताया कि अपने सामाजिक स्‍तर को बेहतर बनानें के लिये सभी को जागरूक होनें के साथ-साथ नशे के सेवन से दूरी, महिलाओं का सम्‍मान, बच्‍चों को पढाना तथा जो भी बुराई, जिससे कि समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पडता हो उसे त्‍याग करने के लिये प्रेरित किया।  ताकि घर मे अच्‍छा माहोल बनने के  परिणामस्वरूप सम्पूर्ण समाज में एक अच्‍छे वातावरण का निर्माण होगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा महिलाओं एवं युवाओं से भी बात कर उनके गांव के बारे मे जानकारी ली गई। इस दौरान तीनों ग्रामों के उपस्थित जनसमुह को पुलिस अधीक्षक के द्वारा चर्चा करते हुये बताया कि ग्रामीण समाज मे विवाह के दौरान बडी मात्रा मे शराब एवं डीजे इत्यादि पर पैसा खर्च किया जाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर कर्जकारक प्रभाव पडता है, इसके लिये ग्रामीणजन को आपस मे बैठकर चर्चा कर, इस मुददे पर ध्यान देनें की आवश्यकता है, जिससे कि अनावश्यक होनें वाले खर्च को नियंत्रित कर आर्थिक बोझ/कर्ज को कम कर ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ किया जा सके। खाटला बैठक के दौरान अपराधों से दूरी बनाये रखने के लिये शपथ भी दिलाई गई व सामाजिक कुरीतियों/अंधविश्वास के प्रति जागरूगता, बच्चों की शिक्षा, बच्चों को दो पहिया वाहन न चलानें के साथ-साथ मोबाईल संबंधी अपराधों के संबंध मे तथा म0प्र0शासन द्वारा लागू पैसा एक्ट के बारें में भी विस्तार से जानकारी देते हुये जागरूकता का प्रयास किया गया।  

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा अंत मे उपस्थित ग्रामीणजनों को उनके ग्राम की किसी भी प्रकार की समस्या/कठिनाई के संबंध में वे पुलिस अधीक्षक से किसी भी समय निसंकोच सीधे मिल सकते हैं। खाटला बैठक के दौरान थाना प्रभारी सोण्डवा निरीक्षक लोकेन्द्र ठाकुर एवं उप निरीक्षक मोनिका के द्वारा भी ग्रामीणों से चर्चा कर जागरूकता का प्रयास किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.