पुराने भवन दे रहे हादसों को न्योता, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार नहीं कर रहे जीर्ण-शीर्ण भवनों पर जमींदोज की कार्रवाई

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
ग्राम वर्षों पुराने भवन अब दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं, इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर इसकी शिकायत की गई है इसके बाद भी जिम्मेदार उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं जो की भविष्य में ग्रामीणों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। रहवासी वीरेंद्र वाणी व प्रवीण वाणी ने बताया कि ग्राम के बीचोंबीच स्थित प्रमुख मोहल्ला बड़चौक स्थित है और यहां से प्रातिदिन स्कूली विद्यार्थी व ग्रामवासियों की आवाजाही होती है, साथ बोहरा समाज की मस्जिद भी समीप ही है, तो वहीं नवरात्रि, गणगौर, गणेशोत्सव समेत सभी त्योहार यहां मनाए जाते हैं, ऐसे में भीड़वाले इस इलाके में जर्जर भवन स्थित है जिससे कभी भी हादसे की जद में रहवासी आ सकते हैं। ऐसे में यहां एक पुराना मकान जो कि वर्षों से क्षतिग्रस्त अवस्था में उसे ढहाया जाए अन्यथा जानलेवा हादसा भविष्य में हो सकता है। पिछले चार दिनों से लगातार बारिश से इस भवन की दीवारे कमजोर होकर एक दीवार ध्वस्त हो चुकी है। वहीं ग्रामीणों ने इसके पूर्व में एसडीएम, तहसीलदार, ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों व थाना प्रभारी को प्रत्यक्ष से आवेदन दिया था लेकिन अभी तक इस भवन को जमींदोज नहीं किया गया। जर्जर हो चुके भवन की दीवार गिरने के बाद रहवासियों ने मकान मालिक प्रवीण सीताराम राठौर, सरपंच एवं मंत्री को मौके पर बुलाकर एवं स्थिति से रूबरू भी करवाया है। गांव में बने वर्षों पुराने भवनों को प्रशासन द्वारा शिकायत के बाद भी संज्ञान में नहीं लिया गया है जो कल रात में गिर जाने से बड़ा हादसा हो सकता था। लगातार बारिश से सेजगांव के निवासी भलू पिता दिपला के घर के समीप स्थित कुआं धंस गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.