पीएम नरेंद्र मोदी ओर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के इस फरमान को बीजेपी विधायकों ने बताया ठेंगा ; सिर्फ बीजेपी समर्थित निर्दलीय विधायक ने निभाई ओपचारिकता

0

झाबुआ – अलीराजपुर Live पोलीटिकल डेस्क ।

थादंला के निद॔लिय विधायक का ट्वीटर अकाउंट

झाबुआ – अलीराजपुर के चारो बीजेपी विधायकों ने पीएम नरेंद्र मोदी ओर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के उस फरमान को ठेंगा बता दिया है जिसमें विगत साल कहाँ गया था कि विधायक गण ट्वीटर पर आये । झाबुआ जिले मे तीन विधायकों मे से दो विधायक पेटलावद की निर्मला भूरिया ओर झाबुआ के शांतिलाल बिलवाल दोनों फैसबुक पर तो सक्रिय है लेकिन लोकप्रिय ट्वीटर पर दोनों का अकाउंट ही नहीं है जबकि बीजेपी समर्थित थादंला के निर्दलीय विधायक ” कल सिंह भाबर” का ट्वीटर हेंडल है लेकिन उनके महज 5 फालोअर ही है जबकि वह खुद कांग्रेस ; राजीव गांधी के आफिस ; बीजेपी ; पीएम मोदी ; अमित शाह आदि को ट्वीटर पर फालो करते है दिलचस्प बात यह है कि कलसिंह भाबर ने एक भी पोस्ट या ट्वीट अपने ट्वीटर हैंडल पर नहीं किया है । इसी तरह अलीराजपुर जिले जोबट से बीजेपी विधायक माधोसिह डावर ओर अलीराजपुर के बीजेपी विधायक नागरसिंह चोहान का भी ट्वीटर पर अकाउंट नहीं है हालांकि दोनों का फैसबुक अकाउंट मोजूद है ।

इसलिए ट्वीटर महत्वपूर्ण
================
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ट्वीटर पर इसलिए फोकस करते है क्योकि पीएम ओर उनकी सरकार की कई नीतिगत बातें ट्वीटर हैंडल पर शेयर होती है ओर इसी तरह पार्टी के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी ट्वीटर पर आल इंडिया बीजेपी या मध्यप्रदेश बीजेपी के ट्वीटर हैंडल पर अपलोड होते है अगर ट्वीटर पर विधायक होंगे तो तुरंत उन्हे अपनी सरकार ओर पार्टी के नीतिगत निर्णयों का पता चलेगा । साथ ही ट्वीटर पर सीधे पब्लिक से उनकी समस्याए जानी जा सकती है पब्लिक सीधे विधायकों से संवाद कर सकती है ।

इधर कांग्रेस भी पीछे
=============


आदिवासी बहुल इलाके झाबुआ – अलीराजपुर मे ट्वीटर के इस्तेमाल मे सिर्फ बीजेपी के विधायक ही नहीं कांग्रेसी भी बहुत पीछे है कांग्रेस के दिग्गज नेता ओर सांसद कांतिलाल भूरिया फैसबुक पर तो सक्रिय है लेकिन लोकप्रिय ट्वीटर पर उनका अकाउंट ही नहीं है ओर ना ही ट्वीटर पर कलावती भूरिया ; महेश पटेल ; सुलोचना रावत ; वीरसिंह भूरिया ; वालसिंह सक्रिय है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.