झाबुआ लाइव डेस्क। विधानसभा के बोरी क्षेत्र अंतर्गत कोल्याबरडा एवं बेहडिया से 35 ग्रामीण भागदरी (टांडा) परिवार के नुक्ता कार्यक्रम में पिकअप वाहन से जा रहे थे कि मंगलवार को प्रात: वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई तथा 29 लोग घायल हो गए। घायलो में 6 मरीजों को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर एवं 11 मरीज को जिला चिकित्सालय झाबुआ हेतु रेफर किया जाकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने संवेदनशीलता के साथ तत्काल जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों के उपचार एवं चिकित्सा सेवाओं को लेकर जायजा लिया।
इनकी हुई मौत
पिक-अप दुर्घटना में मृतक हुए लोगों में ठाकुरसिंग भूचर निवासी बेहडिया आयु 45 वर्ष, विजय लीमसिंग निवासी कोल्याबरडा आयु 9 वर्ष है।
यह हुए घायल
वही घायलों में कुंवरसिग वालसिंग उम्र 40 वर्ष निवासी बेहडिया,सरदार पातलिया 8 वर्ष, प्रकाश सुरभान भिलाला 8 वर्ष, मुकेश रूपसिंग भीलाला 10 वर्ष, रूपा भवरसिंग भिलाला 4 वर्ष, अनारबाई पति भुवानसिंह भिलाला 38 वर्ष, कानी पति भवानसिंह भिलाला 40 वर्ष, मेहरबाई अलपसिंह 12 वर्ष, राकेश थानसिंह 14 वर्ष, अनिल राजू 45 वर्ष, मागंलिया हेमता भिलाला 55 वर्ष, रतन मोहकिया 7 वर्ष, कलमसिंह इडिया 45 वर्ष, इडिया अमनिया भीलाला 30 साल थापली पति करमसिंह 40 वर्ष, सुमली पति किसन 40 वर्ष सभी ग्राम कोल्याबरडा, भीमसिंह ननकिया 10 वर्ष, कमा सुंदरसिंह 55 वर्ष, दीतू बुचा 10 वर्ष, रितेश विनोद 42 वर्ष, मोहबाई पति सुंदरसिंह 12 वर्ष, दिलीप ठाकुरसिंह 40 वर्ष, कुंवरसिंह वालसिंह 10 वर्ष, इकरान धरमा 40 वर्ष, भगडी झेतु 50 साल, राजू सुंदरसिंह भीलाला 10 वर्ष, कुवरसिंह वालसिंह 40 वर्ष एवं पोषलिया हमकु भीलाला सभी निवासी बेहडिया एवं धकडिया गमनसिंह भीलाला 60 वर्ष, निवासी कोल्याबरडा घायल होकर इन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वही बोरी में भरती सभी 15 मरीजों को भाजपा पदाधिकारी राधेश्याम, संजय गांधी, कोल्याबरडा के सरपंच ने पहुंच कर भरती मरीजों की उपचार व्यवस्था प्रारंभ करवाई है वही आलीराजपुर में भरती किये गये 6 मरीजों को जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश अग्रवाल आलीराजपुर ने अस्पताल में पहुंच कर घायल मरीजों को उपचारित करने तथा उन्हे समुचित उपचार करने के लिये सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों से चर्चा करके भाजपा पदाधिकारी जुटे हुए है।
Trending
- सोमवार की रात और कमरा नंबर 207, आखिर क्या हुआ था उस रात..
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे