पार्टी महत्वपूर्ण है व्यक्ति नहीं हमें पार्टी के लिए कार्य करना है : कलावती भूरिया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

कार्यकर्ता की पहचान पार्टी से होती है कि वह उस पार्टी का कार्यकर्ता है कार्यकर्ताओं को यह जानना चाहिए कि पार्टी का महत्व होता है किसी एक व्यक्ति का नहीं हमें पार्टी के लिए जी जान से कार्य करना है और हमारी सब की चहेती पार्टी कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दिलाना है।

उक्त विचार झाबुआ जिला पंचायत की अध्यक्ष कलावती भूरिया ने आंबुआ सेक्टर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समीप ग्राम बोरझाड़ में व्यक्त किए उन्होंने बताया कि वर्षों से आप लोग कांग्रेस के साथ जुड़े हैं पार्टी के हित में कार्य करें हमने पार्टी का नमक खाया है तो उसे पार्टी हित में अदा करने का समय है।पार्टी में भागने या अन्य किसी को समर्थन देने की बात किसी के मन में नहीं आना चाहिए। कई लोग ऐसे भी हैं जो वर्षों से जुड़े रहने के बावजूद आज बगावत की बात करते हैं जो कि नहीं होना चाहिए पार्टी में टिकट मांगने का अधिकार हर एक कार्यकर्ताओं का है तथा पार्टी टिकट किसे देती है।यह पार्टी के अधिकार क्षेत्र की बात है जिसे भी टिकट मिले उस व्यक्ति को नहीं अपितु पार्टी का हिट देखते हुए कार्य में जुटना होगा तथा भाजपा के 15 वर्षों के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस को जिताने हेतु पूरी शक्ति के साथ जुड़ना होगा। आंबुआ सेक्टर की बैठक आगामी चुनाव के साथ साथ 29 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के झाबुआ आगमन पर कार्यकर्ताओं को हजारों की संख्या में झाबुआ पहुंचने हेतु आव्हान भी किया गया दूसरी सुश्री भूरिया के अनुसार झाबुआ के साथ-साथ अलीराजपुर जिले की अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र से हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता झाबुआ की सभा में सफल बनाने पहुंचेंगे जिसकी संपूर्ण रूप रेखा तैयार की गई इस अवसर पर जोबट से श्री प्रदीप सिंह राठोर, श्री भूरु अजनार, डॉ. राजेंद्र सिंह राठौर, रामचंद्र महेश्वरी, श्री मोनू बाबा, रमेश बघेल, अमर सिंह डुडवे, रफीक मकरानी, अमानुल्लाह पठान, मजीद भाई, अजीत भाई, मोहम्मद भाई, ढुडिया भाई, वे भाई, चुनिया भाई, प्रेमसिंह, कमल सिंह, आदि अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता पंच सरपंच तड़वी पटेल उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अमानुल्लाह पठान ने तथा आभार डॉ राजेंद्र सिंह राठौर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.