मयंक विश्वकर्मा,आम्बुआ
विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र जो कि सुदूर वनांचल में बसे है तथा जो विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे तथा चुनाव के समय उन्होंने इस समस्याओं को ग्रामीणों ने उठाया था तथा इन्हें हल करने का कहा था अब समय है पार्टी कार्यकर्ता इन पर विशेष ध्यान देते हुए प्रमुखता के साथ मुझे बताए ताकि वे हल करा सके। उक्त विचार विधानसभा क्षेत्र जोबट की विधायक कलावती भूरिया ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख केंद्र कहे जाने वाले आम्बुआ कस्बे में स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर व्यक्त किए उन्होंने आगे पार्टी कार्यकर्ता से कहा कि हमने एक चुनाव जीता है बहुत सारे वचन मतदाताओं को दिए हैं उन्हें क्रमश प्रमुखता के आधार पर पूर्ण करना है। ग्रामीण मतदाता जब भी आप लोगों के पास आए बगैर किसी भेदभाव के उन समस्याओं को मुझ तक पहुंचाएं ताकि उन्हें समय पर हल कराया जा सके समय कम है आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पूर्व कुछ प्रमुख कार्य हो जाए, ताकि मतदाताओं के चुनाव के समय पुन: समस्याएं याद ना दिलाना पड़े। आज हाट बाजार का दिन होने के कारण जैसे ही विधायक कलावती भूरिया कार्यालय पर पहुंची इंतजार कर रहे ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई उन्होंने कई आवेदन दिए। विधायक जोबट भूरिया ने अशवस्त किया कि उनका कार्य किया जाएगा उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि बिजली पानी सडक़ वृद्धा पेंशन आदि पर विशेष ध्यान दें जब भी समय मिलता रहेगा विशेषकर हाट बाजार के दिन में यहां उपस्थित रहुंगी कोई भी मुझे फोन कर सकता है तथा अपनी परेशानी बता सकता है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राठौर, रमेश बघेल, कमलसिंह, अमान पठान, हुसैनी भाई, अब्दुल वाहिद, चुनिया भाई, मुस्तफा बोहरा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
)