पारा के इतिहास में पहली बार निकाला भव्य चल समारोह, सर्वधर्म ने दिल खोल कर किया स्वागत

0

अशोक बलसोरा झाबुआ 

एक तरफ जहां पर पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना सभी के आराध्य देव श्री राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम हुआ वहीं पारा में भी महाबल श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं अवध में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में नगर के धर्म प्रेमी जनता में भी उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए झाबुआ जिले में जन चर्चा का विषय बना हुआ है।

यहां पारा का विशाल चल समारोह निकाला उसमें हजारों की संख्या में राम भक्तो ने इस शोभायात्रा में अपनी हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने उपस्थिति दर्ज करवाई वही शोभायात्रा में भगवा ध्वज घुड़सवार लेकर आगे आगे चल रहे थे संत महात्माओं को बग्गी में अखाड़ा बैंड बाजे नासिक के ढोल पार्टी हनुमान दादा एवं राम लक्ष्मण जानकी की चलीत झांकी वानर सेना आदि इस शोभायात्रा की भव्यतम शोभा बढ़ा रहे थे वहीं पारा नगर के इतिहास में यह पहली बार ऐसा भव्य चल समारोह निकला जिसमें सर्वधर्म अनुयायियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने स्तर से इस विशाल चल समारोह में पुष्प वर्षा मिठाईया जल व्यवस्था आदि की व्यवस्था की पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण से यह शोभायात्रा प्रारंभ हुई अंबे माता मंदिर बखतपुरा भोलेनाथ मंदिर हनुमान मंदिर बस स्टेंड होली चौक सदर बाजार राम मंदिर में आरती उतारी और फिर बस स्टेंड होते हुवे शोभायात्रा नवनिर्मित मंदिर प्रांगण पर पहुंची इस यात्रा में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए थे पुष्प वर्षा की गई जिसमें होली चौक में रातिमली पंचायत की से पुष्प वर्षा सदर बाजार चौक पर राजेंद्र नवयुग मंडल महिला परिषद एवं तरुण परिषद के साथ-साथ जैन समाज के वरिष्ठ जनों ने पुष्प वर्षा कर सभी शोभायात्रा में चल रहे हैं सनातन प्रेमियों को मिठाई का वितरण किया वहीं कोठारी मार्केट में भी जैन नवयुवकों ने उसे पुष्प वर्षा के साथ में लुगड़ी के पैकेट का वितरण किया नगर के अति प्राचीन राम मंदिर में महाबल सिर्फ पंचमुखी हनुमान मूर्ति की आरती उतर गई एवं वहां पर भी महाप्रसादी वितरण की गई कुम्हार मोहल्ला पर स्वर्णकार समाज की ओर से पुष्प वर्षा की गई।

बस स्टैंड के पास पारा नगर के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भी अपने सदर के साथ उपस्थित होकर दर्जनो साथियों ने इस शोभायात्रा में जो संत महात्मा बाहर से पधारे थे उन सभी का पुष्प माल साल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया वहीं श्री पंचमुखी महाबल हनुमान मंदिर के संयोजक महंत 108 श्री गरुड़ दास जी महाराज का एवं पारा के पंडित संजय शर्मा जी का भी साथ ही पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी राजेश बैरागी महाराज का और नगर के अतिप्राचीन राम मंदिर के पुजारी बब्बुदास बैरागी महाराज का भी मुस्लिम धर्माविलंबियो पुष्पमाला शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया सर्वधर्म समभाव की बात को चरितार्थ करते हुए सनातन संस्कृति सर्वधर्म समभाव की बात को आगे बढ़ाया । वही नगर में बोहरा समाज ने भी जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया यज्ञ की पूर्णमति के पश्चात महा आरती एवं महाप्रसादी के रूप में नगर चौरासी विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 8000 से अधिक श्रद्धालुओ ने नगर 84 का आनंद लिया जिसमें महाबल श्री हनुमान पंचमुखी हनुमान मंदिर आयोजन समिति श्री राम सेवा समिति एवं नगर की जितनी भी समितियां है रामायण मंडल जैन नवयुवक परिषद महिला मंडल सभी का सराहनीय सहयोग रहा इस विशाल भंडारे को संचालित करने में सभी ने अपने-अपने स्तर से सेवाएं दी यह कार्यक्रम श्री राम मारुती यज्ञ पांच दिवसीय कार्यक्रम था इसमें कार्यक्रम में मुख्य यजमान स्व गेंदालाल जी राठौड़ के पुत्र राकेश राठौड़ सुनील राठौड़ थे वही यज्ञ में मांगीलाल राठौड़ घनश्याम शर्मा कुलदीप बंदवाल दिनेश चौहान कांतिलाल राठौड़ राजेश बलसोरा गोविंद जी बोरी धन्ना लाल पाल यज्ञ के यजमान थे इस आयोजन में संजय शर्मा मनोज सोनी भूमि दान दाता वेस्ता भाई पाल परिवार राजेश मक्सी राठौड़ राजेश बैरागी लखन सिंह डोडिया कुलदीप बंदवाल अंकित मेहता अंकित सरतलिया कैलाश खराड़ी पीजू अमलियार दिनेश वसुनिया भूरा भाबर आकाश काकरिया गोलू सोनी जय प्रकाश राठौड़ और जिसमें आयोजन समिति के साथ-साथ नगर के सभी धर्मावलंबियों एवं सनातन प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और एक नया इतिहास लिखा जिसमें सबसे अच्छा संदेश यह गया कि सर्वधर्म समभाव की जो बात है वह यहां पर में देखी जा सकती है वही इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रकाश राका पेटलावद पूर्व विधायक वाल सिंह मेड़ा वही भाजपा जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी जिला पंचायत सदस्य एवं जिला मंत्री वाल सिंह मसानिया भाजपा मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह अम्लियार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.