पात्रता पर्ची से भी नहीं मिल रहा खाद्यान्न
अलिराजपुर से फिरोज खान (बबलु)
जनपद पंचायत क्षैत्र आजाद नगर (भाबरा) सहकारी समेती बरझर की राॅशन दुकान सामलाकुण्ड़ मे मप्र सरकार दारा 1 रूपये किलो अनाज के लिये आज भी निधन गरीब लोग भटक रहे है ।बरझर की सामलाकुण्ड़ राॅशन दुकान अलग किये दो वषॅ हो गये । परन्तु यहा के गरीब निधनॅ परिवारो को आज भी मुख्यमंत्री अन्न पुणॅ योजना का एक रूपये किलो का अनाज नसीब नही हो रहा हे । जब की ग्राम पंचायत बरझर दाॅरा प्रात्रता पचीॅ जारी होने के बावजुद हितग्राही अनाज के लिये इधर उधर भटक रहै है ।साम्लाकुण्ड़ के सुकली फतिया, जोतिया कुमार, जैतुड़ी जवला, राजु कुमार, फतिया सैवला, मानसिग सकरा, रामलाल मानसिग, जयसिग सैवला, समसु झीतरा, रणजीत लक्षमण, भावसिग वालिया, रायसिग रामजी, नषलसिग हिरीया, जैतुड़ी झीतरा, भावला रामला सहित अनेक गरीब लोग अपना हक का अनाज लैने के लिये आज सोमवार को सामलाकुण्ड़ उचित मुल्य की दुकान पर खड़े है परन्तु उनहै अनाज बरझर की दुकान पर लेने के लिये कहा जा रहा हे । जबकी ये हितग्राही सामलाकुण्ड़ उचित मुल्य की दुकान पर अपना हक माग रहै है । जबकी कई लोग अनाज नही मिलने के कारण घर की ओर लोट गये ।
मुझे लालसिग भाई ने बरझर दुकान पर भैजा था वहा पर दुकान नही खुली तो वापस लोट कर जा रहा हु ।
भावला रामला
निवासी सामलाकुण्ड़
मेरे पास मात्र गैहु 49:88 कुण्टल व चावल 12:48 कुण्टल ही मिल रहा हे ऐसे मे कहा से दु जबकी यहा करीब 1 सो 25 कुण्टल गैहु आना चाहिये । ऐसे मे मे पुरानी वाली प्रात्रता पची को दे रहा हु । बचैगा तो इन्है भी दे दुगा ।
लालसिह चोहान
सैल्समैन सामलाकुण्ड़ दुकान