बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
पुलवामा हमले का भारतीय सेना ने महज 12 दिनों में बढ़ा सर्जिकल स्ट्राइक कर बदला लिया। इसको लेकर संपूर्ण भारत में खुशी का माहौल बन गया एवं भारतीय सेनाओं को बधाई देते हुए हर चौराहे पर आतिशबाजी कर मिठाई खिलायी गई। इसी तारतम्य में अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 42 जवानों के बदले में पाकिस्तान के अंदर घुसकर तीन आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया ।एवं तीन सौ से अधिक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया। इस बात को लेकर अलीराजपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और सदस्यों द्वारा वाहन रैली निकालकर भारत माता की जय के नारे लगाए एवं आतिशबाजी की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष किशोर शाह ने कहा कि पुलवामा का बदला हमारी सेना ने महज 12 दिनों के अंदर करारा जवाब देकर लिया एवं पाकिस्तान को यह बता दिया है कि भारत की सेना कितनी सशक्त है। साथ ही शाह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कठोर कदम उठाया हम प्रसंशा करते है। पाकिस्तान को करारा दिया उसके लिए हम बधाई देते हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भदु भाई पचाया ने कहा कि हमारी सेना पर कायरता पूर्ण हमला कर हमारे सैनिकों को शहीद करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों को करारा जवाब दिया गया है जिसकी हम सराहना करते हैं। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम सेन ने कहा कि कश्मीर एवं पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों को पाकिस्तान संरक्षण दे रही है। उसका जवाब हमारी सैना ने दे दिया। सेन ने कहा कि शेर की खामोशी को गीदड़ कायरता समझ बैठे थे। अब हमारी सेना ने अपनी ताकत बता दी जिससे पाकिस्तान की सरकार सदमे में है। हमारी सेना ने यह भी बता दिया कि हम लोग आपके घर में घुसकर आप को ठिकाने लगा सकते हैं ।वही किया हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर तीन ठिकानों को ध्वस्त करते हुए करीबन 300 आतंकवादियों को वहीं पर खत्म कर दिया जिससे पाकिस्तान में हडक़ंप मचा हुआ है। इस रैली मे किशोर शाह भाजपा जिलाध्यक्ष, भदु भाई पचाया, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विक्रम सेन, दूर सिंह भाई जिला पंचायत सदस्य, गिलदार भाई, सुभान सिंह,बबलू पटेल कोटबु, गिरिराज मोदी, कालू गहलोत,कुलदीप राठौड़, बृजेश मोदी सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।
)