पांच वर्षों से फरार 302 के आरोपी को पुलिस टीम ने गुजरात के कोलीथड से किया गिरफ्तार

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
पुलिस थाना चशे आजाद नगर की पुलिस ने सीटीएन 28/14 302, 201/34 भादवि के आरोपी स्थाई वारंटी शंकर पिता कलसिंह निवासी मालफलिया छोटीपोल जो 5 वर्षों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के निर्देश व एसडीओपी एमएल मोरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पीके मुवेल द्वारा टीम गठित कर डीएसबी दिलीप चौहान, मुकेश अमलियार की मुखबिर की सूचना पर सउनि एनएल पाटीदार, प्रधान आरक्षक ऋषिसिंह, दिलीप चौहान, मुकेश अमलियार को ग्राम कोलीथड जिला राजकोट (गुजरात) रवाना किया गया थाजहां से स्थाई वारंटी शंकर सिंह कलसिंह निवासी मालीफलिया छोटीपोल को कोलीथड से गिरफ्तार कर आज मंगलवार को न्यायालय में पेश किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.