आलीराजपुर।सोंडवा विकासखंड की ग्राम पंचायत गुनेरी के ग्राम राउडी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले की जांच मप्र कांग्रेस कमेटी भी करेगी। इसके लिए मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तीन विधायकों की कमेटी का गठन किया है। इस समिति में जोबट विधायक सेना पटेल, झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया और विधायक राजन मंडलोई को लिया गया है। समिति बनने की पुष्टि विधायक सेना पटेल ने की है। पटेल ने बताया जल्द ही एक तारीख तय की जाएगी, उस तारीख पर समिति के तीनों सदस्य ग्राम राउडी पहुंचकर मौका मुआयना करेंगे। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर अध्यक्ष को दी जाएगी।
गौरतलब है कि 1 जुलाई को ग्राम राउडी में राकेश पिता जागर सिंह, उसकी पत्नीऔर तीन नाबालिग बच्चों के शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटके मिले थे। यह आत्महत्या है या हत्या इसकी गुत्थी पुलिस सुलझाने में लगी हुई है। एसपी ने एसआईटी गठित की है। एसआईटी एसडीओपी आलीराजपुर अश्विनी कुमार के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.