पहले गांव, फलियों में सड़कें नहीं थी, आज विकास की गंगा बह रही है : सांसद

0

आलीराजपुर से फिरोज खान बबलू की रिपोर्ट

क्षेत्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर  ने जोबट विधानसभा क्षेत्र के भाबरा जनपद के बरझर, रिंगोल व सेजावाडा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान 9  किलोमीटर की 4 करोड़ से अधिक की राशि से किए जाने वाले सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।

सांसद डामोर ने बरझर से रणखेतर महेंद्रा तक  सड़क भूमिपूजन करते हुए कहा वर्ष 2003 से भाजपा सरकार बनी उससे पहले गांव फलियों में पक्की सड़कें नहीं थी। जब से मप्र में भाजपा सरकार आई जब से विकास की गंगा क्षेत्र में बह रही है।  आज लोगों ने उप चुनाव में सुलोचना रावत को विधायक बनाकर भोपाल भेजा। इस तरह  पंचायत चुनाव से लेकर   जिला पंचायत तक भाजपा का कब्जा होना चाहिए। विधायक सुलोचना रावत ने कहा उप चुनाव में रिंगोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणा की थी वह आज पूरी होने जा रही है। बरझर सड़क मार्ग से महेंद्रा रणखेतर तक 3 किलो मीटर जिसकी लागत 1 करोड़ 68 लाख से निर्माण होने की बात कही। साथ ही रावत ने कहा कि  जो काम बाकी है वह काम भी आप लोगों के प्राथमिकता से किए जाए। सांसद गुमान सिंह डामोर की तारीफ करते हुए कहा की सांसद भी जोबट विधानसभा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने कहा महेंद्रा में लगातार विकास का कार्य चल रहा है। कांग्रेस सरकार में ये पंचायत बहुत पिछड़ी हुई थी। यहां की सड़कों पर पैदल जाना पड़ता था।  बरझर में बिजली ग्रीड का भी प्रस्ताव भेज दिया गया है। बहुत ज्याद  सांसद व विधायक के प्रयासो से मंजूर हो जाएगा। इस अवसर पर वकील सिंह ठकराल, भूपेंद्र सिंगोड़ , सरपंच वीरसिंह, पीडब्ल्यूडी ईई एमके वास्कले, एसडीओ विजय पटेल, भूपेंद्र चौहान, तेरसिंह, सोमला भाई व भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.