पहली ही बारिश ने नगर परिषद की व्यवस्था की खोली पोल, नालियों की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी घरों मे घुसा…

0

 भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

 आज अलसुबह 3 घन्टे हुई झमाझम बारिश ने मेघनगर नगर परिषद की व्यवस्था की पोल खोलकर दी है। वार्डों में नालियों की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घुस गया। इससे घरों का सामान गीला हो गया। शुरुआत में ही यही स्थिति है तो आने वाले दिनों में रहवासियों की मुश्किलें और बढ़ना तय है।

वार्ड क्रमांक 1 ओर 2 के पार्षद कल सिंह भूरिया एवं शांति सोलंकी ने बताया पहली बारिश में ही पानी हमारे मोहल्ले में रहने वाले कई गरीब रहवासियों के घरों में घुस गया है। पार्षद रहते हुए हमने कई बार नीचे के क्षेत्र में पानी भरने की समस्या की आवाज उठाई है वार्ड में कई बार पिछले सालों में आवेदन देने के बाद भी रोड और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की। इससे समस्या पैदा हो रही है। पार्षद सहित मोहल्ले के रहवासियों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट वायरल कर जमकर अपनी भड़ास निकाली एवं जिमेदारों पर दूरभाष पर चर्चा करते हुए शीघ्र ही वार्ड में पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाने की मांग की। जिससे गृहस्थी का सामान बारिश में न भीगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.