पशुओं की बीमारी का उपचार कर वितरित की नि:शुल्क दवाइयां

0

img-20161117-wa0106 अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
गोकुल महोत्सव के अंतर्गत ग्राम चोगनवाट व बामंता में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शासकीय योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी गई। इसके साथ ही टीकाकरण, बधियाकरण, बीमा, पशुओं का उपचार, कृत्रिम गर्भाधान तथा बांझ पशुओं का उपचार किया गया। इसके साथ ही पशुओं की दवा वितरित की गई। उपसंचालक डॉ.राजू रावत द्वारा शिविर में पहुंचकर निरीक्षण कर कृत्रिम गर्भाधान किया। शिविर में पशु चिकित्सक डॉ.आरएल बैरवा, पशु चिकित्सक डॉ.प्रीतिबाला रावत, प्रियदर्शनी गेहलोत, नेहा चंदेल, उस्मान गनी तथा गौसेवक नानसिंह मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.