पर्यावरण सहयोग संस्था ने किया प्याऊ का उद्घाटन

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
====
अलीराजपुर की पर्यावरण सहयोग सस्थां द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुये शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहयोग गार्डन के मुख्य द्वार के समीप प्याऊ का शुभारंभ किया, जिससे इस मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों व जिला चिकित्सालय मे आने वाले मरिजो को ठंडा पानी सहज उपलब्ध हो सकेगा। उक्त प्याऊ का उद्घाटन खाद बीज संगठन के जिला अध्यक्ष जानकीवल्लभ कोठारी, सस्थां अध्यक्ष दीपक दीक्षीत तथा न.पा. के आशूतोष दुबे द्वारा किया गया। प्याऊ के लिए नगरपालिक द्वारा प्रतिदिन शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय हैं, की इस मार्ग पर जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त, नवनिर्मित कलेक्टर कार्यालय, शासकीय महाविद्यालय, आई.टी.आई., डाइट, जिला शिक्षा कार्यालय, सहायक आयुक्त कार्यालय तथा तहसील कार्यालय स्थित है, जंहा प्रतिदिन हजारों लोग आते है। प्याऊ के शुभारंभ से सभी को गर्मी में राहत मिलेगी। इस अवसर पर नगरपालिका के भुपेन्द्र भिन्डे, भगत, छगन, वेस्ता, आजाद डूडवे, अजय कनेश, रुपालसिह, ढोकलसिह आदि मौजूद थे।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.