परवीन अंसारी ने किया सारंगी नायब तहसीलदार का पदभार ग्रहण, झकनावदा व सारंगी टप्पा तहसील फिर से शुरू

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी 

कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को कायम करते हुए सारंगी तहसील का प्रभार नवागत नायब तहसीलदार परवीन अंसारी को सौंपा है। खंडवा जिले के बुरहानपुर नेपानगर से स्थानांतरित होकर आई । परवीन अंसारी वर्ष 2017 की पीएससी बेच से से नायब तहसीलदारबनी है ।पेटलावद के सारंगी में उनकी दूसरी पदस्थापना हुई है।

कामकाज प्रारंभ
अंसारी के द्वारा पेटलावद ,एसडीएम शिशिर गेमावत के समक्ष पदभार ग्रहण करने के उपरांत टप्पा तहसील सारंगी में नायब तहसीलदार के रूप में अपना कामकाज प्रारंभ कर दिया गया है|

सारंगी एवं झकनावदा में शुरू हो रही टप्पा तहसील
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पर ही पेटलावद तहसील परिसर में चल रही सारंगी एवं झकनावदा टप्पा तहसीलत का कामकाज भी पुनः सारंगी और झकनावदा मैं प्रारंभ हो रहा है ।इसी क्रम में नवागत तहसीलदार परवीन अंसारी के द्वारा सारंगी टप्पा तहसील के नवीन भवन में अपना कामकाज प्रारंभ कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सारंगी एवं झकनावदा मेंतहसील के प्रारंभ होने से दूर क्षेत्र के ग्रामीणों को फायदा होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.