पम्पावती तालाब का पानी किसानों को नही मिलने से परेशानी बड़ी

0

झाबुआ लाईव के लिए रायपुरिया से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट-

इस भीषण गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से ग्रामीणों को जूझना न पड़े। इसलिए सरकार द्वारा कई तरह के प्रयास किए जाते हैं पंपावती तालाब से क्षेत्र में सिंचित होने वाला अब कम होता जा रहा है जिसकी वजह से क्षेत्र के किसानों के फसल पैदावार में काफी कमी आती है अंतिम पानी नहीं मिलने के कारण गेहूं का दाना कमजोर होता है किसानों को तालाब से गेहूं पानी पिलाने में बडे समस्या होता है। इस तालाब से करीबन 5 से 10 किलोमीटर दूरी पर पानी सप्लाई होता है। घोड़ाथल, नवापाडा, अलस्याखेड़ी, सोयला, सूअरपाडा आदि गाव में नहर से पानी सप्लाई होता है तो जल ससाधन विभाग पाइन लाइन लगाने में लगी है आखों देखा हाल ओर आरोप यह है कि पम्पावती के एसडीओ द्वारा गाव के किसानों से मोटी रकम लेकर तो अवैध तरीके से पाईन लाइन का जाल तो नही बिछा गया है।

जवाबदारो की सुनो-

पंपावती एसडीओ डावर  से चर्चा करने पर कहा कि मेरे नालेज मे यह नही है मैं इस दिखवाता हुँ।

अध्यक्ष कालूसिंग सिगाड़ कहते हैै कि तालाब से पाइन लाइन 5 हजार मीटर दुर बिछायी जा रही है पानी नही मिलने के कारण गेहुं का दाना कमजोर होता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.