खट्टाली विजय। मालवीय
पत्रकार संघ बड़ी खट्टाली ने कुक्षी स्थित पामिला होटल पर मुख्य अतिथि मदनलाल लड्ढा की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकार हितों एवं सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सर्वसम्मिति से पत्रकार संघ की नवीन कार्यकारिणी बनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें सर्वसमिति से अध्यक्ष पद पर रमेश मेहता व संरक्षक पद पर अशोक हिंदुस्तानी को मनोनीत किया गया।
