झाबुआ जिले के पत्रकार मनोज चतुर्वेदी पर कल मेघनगर मे हुए हमले ओर फर्जी एफआईआर के विरोध मे आज अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर पत्रकारो ने एक ज्ञापन एसपी कार्तिकेयन के के नाम सोंपा । ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित था जिसमें हमले के विरोध किया गया है मामले की जांच की मांग की गयी है ऐसा ना होने पर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन की बात कहीं है । इस अवसर पर पत्रकार आशुतोष पांचोली ; सुरेन्द्र वर्मा ; आशीष अगाल ; हितेंद्र शर्मा ; यतींद्र सोलंकी, चंद्रभान सिंह भदोरिया ; राकेश चोहान ; गोविन्दा गुप्ता , सोहेल कुरैशी , वसीम राजा , दीपक दीक्षित ; गिरिराज मोदी आदि मोजूद थे ।