पत्रकार बताकर व्यापारी से अड़ीबाजी कर रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने की कार्रवाही

0

लवेश स्वर्णकार रायपुरिया

टी आई अनिल बामनिया ने बताया कि रायपुरिया थाने पर योगेश जैन ने आकर रिपोर्ट किया कि 22 दिसंबर 2021 को शाम 6:30 बजे चेतन पिता मोहनलाल चौधरी निवासी पंचाल गली कल्याणपुरा का तथा राजू पिता दादू लाल चौहान निवासी घाटी मोहल्ला कल्याणपुरा का काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर की थी उससे मेरी दुकान नाकोड़ा ट्रेडर्स रायपुरिया पर आए एवं अपने आप को पत्रकार बताते हुए सरकारी गेहूं खरीदने की झूठी रिपोर्ट इंडिया टीवी चैनल पर चला कर बदनाम करने की धमकी देते हुए ₹50,000 की मांग की ,न दे पाने पर पुलिस को रिपोर्ट करने और कार्रवाई करवाने का डर बता कर ,₹10,000 अवैध रूप से अडी बाजी कर ले लिए थे,|
उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा मुझे डरा धमकाकर जबरजस्ती नकली पत्रकार बनकर ₹10,000 ले लिए हैं ,फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रायपुरिया पर अपराध क्रमांक 586 /2021 धारा 384 ,327, 420 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है|
अपराध पंजीबद्ध किए जाने के बाद प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में अडी बाजी करने वाले एवं फर्जीवाड़ा करने वालों को तत्काल पकड़ा जाए के निर्देश पालन में ,एडिशनल एसपी  आनंद सिंह वास्कले एवं एसडीओपी पेटलावद सोनू डावर के मार्गदर्शन में,
थाना रायपुरिया के थाना प्रभारी अनिल बामनिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ,जिसमें उप निरीक्षक दिव्य ज्योति गोयल ,सहायक उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह ,प्रधान आरक्षक विनोद डोडियार,आरक्षक राजू रावत ,आरक्षक सुशीला चौहान, को टीम में शामिल किया जा कर आरोपियों को धर पकड़ हेतु तत्काल रवाना किया गया था|
एसडीओपी म के मार्गदर्शन एवं मुखबिरों की मुखबिरी पर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को मोहनकोट से मय मोटरसाइकिल एवं फर्जी पत्रकारिता का कार्ड के गिरफ्तार किया जाकर मोटरसाइकिल एवं फर्जी पत्रकारिता का कार्ड जप्त किया गया है,तथा तलाशी पर ₹3000 भी जप्त किए गए हैं,बाद आरोपियों को मय माल के हमराह लेकर थाने आए हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.