पत्रकार के साथ हुई हाथापाई भारतीय पत्रकार संघ ने की निंदा

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-

मेघनगर पिछले कई दिनों से WhatsApp और समाचार पत्रों में भू माफियाओं के विरुद्ध समाचार लगाने वाले युवा पत्रकार रहीम शेरानी पर शेख मख्तियार सैय्यद द्वारा तहसील प्रांगण में मारपीट गाली गलोज एवं जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि तुम मेरे खिलाफ रोष समाचार लिख रहा है अभी मार्च महीने का अंतिम सप्ताह चल रहा है 2 दिन बाद तेरे को देखता हूं ऐसी धमकी भी दी गई इसको लेकर पत्रकारों के द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस पर आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें उक्त व्यक्ति के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने पर पुलिस को आवेदन देकर fir दर्ज करवाई एवं इस प्रकार की घटना को लेकर निंदा करने का सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित किया गया बैठक में यह निश्चय किया गया कि यदि किसी पत्रकार के विरुद्ध किस प्रकार के विरुद्ध भविष्य में कोई भी व्यक्ति हाथापाई करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही होना आवश्यक है इसमें रहे कि स्मरण रहे कि श्री रहीम शेरानी पत्रकार द्वारा किसी कार्य के संबंध में जानकारी लेने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पर पहुंचे वैसे ही वहां पर उपस्थित शेख मख्तियार द्वारा पत्रकार रहीम शेरानी के साथ उक्त विवाद और घटना कारित कर दी घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया और बैठक का आयोजन किया गया बैठक में भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी, पत्रकार संघ मेघनगर के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, युवा संभाग के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया, नगर अध्यक्ष ,भुपेन्द्र बरमडलिया ,प्रेम सिंह बसोड़  कलसिंह भूरिया, अली असगर बोहरा,प्रकाश प्रजापत, जिया उल हक कादरी, फारुख शेरानी आदि पत्रकार उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.