पत्रकारों ने झंडावंदन कर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नानपुर में पत्रकार संघ ने गांधी तिराहे पर गांधी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर झंडा वन्दन किया गया। जिसमें पत्रकार संघ ने पत्रकारों की सुरक्षा की बात की। इस मौके शफाकत हुसैन दाउदी, प्रदीप श्रीसागर, जितेंद्र वाणी, गजानन्द माली, मांगीलाल वर्मा, राजेश राठौड़, मनीष जैन, घोटू वाणी, जितेंद्र वाणी राज ने पत्रकार मौजूद थे। इसके पूर्व ग्राम पंचायत में देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हुए जिनमें गीतों पर छोटे छोटे बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर पूर्व सरपंच मंजुला पटेल, राजेन्द्र वाणी, राकेश भारती, वर्तमान सरपंच समरथ सिह मौर्य, जनपद सदस्य घनश्याम माली, नवलसिंह मंडलोई मौजूद थे। वही ग्राम पंचायत भवन में ग्रामसभा भी रखी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.