पतंजलि योग समिति ने मनाया गुडीपडवा नववर्ष विक्रम संवत 2075

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल की रिपोर्ट….
पतंजलि योग समिति आलीराजपुर द्वारा स्थानीय फतेह क्लब मैदान पर गुडीपडवा नववर्ष विक्रम संवत 2075 मनाया गया। योग साधकों द्वारा प्रातः 5 से 6:30 बजे तक योग साधना की गई तथा मंत्रोच्चार के साथ सूर्य देवता को जल चडाकर अर्ध्य दिया गया। मंत्रोच्चारण गायत्री परिवार के संतोष वर्मा द्वारा किया गया।
तत्पश्चात वरिष्ठ साधक कन्हैया लाल गुप्ता ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की, साधक उमेश वर्मा ने योग से जुडने का आव्हान किया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी निरंजन मेहता ने अपने उदबोधन मे बताया कि गुडीपडवा के दिन से ही विक्रम संवत बदल कर नये वर्ष का प्रांरभ होता हैं और आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी, श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ था, और संत झुलेलाल जी का जन्म हुआ था। विकास बाम्बोरकर ने बताया कि महाराष्ट्रीयन समाज में इस त्यौहार पर घर घर गुडी बनाकर लगाई जाती हैं। नपा पार्षद सुनीता मेहता ने सभी को मंगल तिलक लगाया। सभी ने एक दुसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। नीम – मिश्री की शुभ प्रसादी के पश्चात मिठाई वितरित की गई। अन्त में सभी को एक-एक गिलास नीम का जूस पिलाया गया। कार्यक्रम के अंत मे नपा उपाध्यक्ष मकु परवाल व उनकी पत्नी बबली परवाल ने सभी का आभार माना। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अरुण गेहलोत, ग्यारसी लाल भाटिया, विष्णु टेलर, शैलेष सराफ, सतीश भाटी,सुधीर गुप्ता, अशोक सिलाका, सुभाष वाणी, सरदार सोलंकी, कैलाश शर्मा, कुसुम कोठारी, प्रितिका राठौर, ब्रज कुमारी सोनी आदी का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.