पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के योग शिविर में ग्रामीणों ने सीखी योग की क्रियाएं

0

झाबुआ लाइव के लिए मदरानी से हितेंद्र पंचाल की रिपोर्ट-
पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से आचार्य विश्वामित्रार्य पुनाराम साहू योगाचार्य साधक एवं साधिकाओं को आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म क्रिया, स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग, वेद, दर्शन, उपनिषद आदि की ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान एक्यूप्रेशर से लगभग 80 लोगों ने लाभ लिया। आज के शिविर में दलसिंह सिंघाडिया, मन्नू सिंह सिंगाडिया, कालिया सिंगाडिय़ा, गौतम सिंगाडिया, मुकेश तोलिया रमेश सिंगाडिय़ा, दतिया नाहटिया, दिनेश सिंगाडिया, राजेश सिंगाडिया आदि के हाथों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। योग व नैतिक शिक्षा से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आसन प्राणायाम व्यायाम बच्चों के सर्वांगीण उन्नति हेतु बौद्धिक आत्मिक एवं शारीरिक शिक्षा दी गई। स्कूल में सभी टीचरों ने अपने विद्यार्थियों को हर शनिवार को यज्ञ योग करवाने का आश्वासन दिया गया। शाम को स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के द्वारा योग जागरण रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी जुटे। शुक्रवार सुबह 6 बजे से पंच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज किया जाएगा। मोगली फलिया अलीपुरा में आरोग्य सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण जनों ने देसी जड़ी बूटी आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में तथा घरेलू उपचार एवं खान पान के बारे में जानकारियां प्राप्त की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.