पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
कोरोना संकट की इस घड़ी में बोरखड़ स्थित पटेल परिवार द्वारा नगर क्षेत्र में परेशानी में जीवन यापन कर रहे गरीब जरूरतमंद परिवारों को राहत राशन का वितरण किये जाने का पुनीत सद्कार्य निरन्तर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल व नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल द्वारा नगर के वार्ड क्र. 5 एवं 6 के करीब 100 गरीब जरूरतमंद परिवारजनों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए समाजसेवी दीपक दीक्षित व नपा के कर्मचारियों के सक्रिय सहयोग से राहत सेवा के रूप में अनाज सामग्री का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है, कि अभी तक पटेल दम्पति द्वारा नगर के करीब 2000 से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारजनों को राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है।
साथ ही सेवा कार्य से जुड़ी अन्य स्वयंसेवी समितियों को भी अपनी ओर से आर्थिक मदद की गई है। आपने बताया कि नगर में जो भी जरूरतमंद लोग है, वो निः संकोच उन से या नगर पालिका स्टाफ व कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर राहत सामग्री प्राप्त कर सकते है। महेश पटेल व सेना पटेल ने बताया कि देश के मा. प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप आगामी 3 मई तक लॉक डाउन आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने जनता से अपील की है, कि इसका पूर्णतःपालन किया जाए। आपने बताया कि घोर विपदा ओर महामारी के इस दौर में हमारे अपने डॉक्टर्स, नर्सेस, पुलिस विभाग, सफाईकर्मी,
स्वयंसेवी संस्थाएं, विभिन्न समाज और व्यापारी संघ आदि लोग लोक डाउन में जो बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे है वह बधाई के पात्र है। पटेल दम्पत्ति ने जिले के कलेक्टर सुरभि गुप्ता, एसपी विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम विजय मंडलोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश ढोके, डॉ केसी गुप्ता, नपा सीएमओ संतोष चौहान सहित पूरी टीम की सक्रिय भूमिका ओर सहयोग की मुक्त कंठ से प्रसंशा की है। आपने विश्वास व्यक्त किया है, कि कोरोनो की जंग हम सब मिलकर लड़ेंगे ओर जीतेंगे। पटेल दम्पत्ति ने जनता से अनुरोध किया है, कि लॉकडाउन का पालन करते हुए घर मे रहे और सुरक्षित रहे।
नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके