पटेल परिवार ने किया चुनरी का पूजन, पूर्व विधायक मुकेश पटेल दृवारा वर्षो से मां नर्मदा को ओढ़ाई जा रही चुनरी
आलीराजपुर। त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवी नर्मदे के जयकारे के साथ मगंलवार को जिले के सोंडवा विकास खंड के नर्मदा तट ग्राम ककराना गुंजायायन हो उठा,, जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम ककराना मैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित नर्मदा मैया की चुनरी यात्रा और महा आरती हवन, कन्याभोज, भन्डारे मैं सैकड़ो श्रद्धालु सम्मिलित हुए,,,
इस दोरान श्रद्धालुओं ने नर्मदा मेया को 7,मोटर बोट व 10 नावो के सहारे उतर से दक्षिण तट पहुचकर माँ नर्मदा को ओढाई 551मीटर लंबी चुनरी ओढाई , आपको बतादेकी वर्षो से पूर्व विधायक मुकेश पटेल माँ नर्मदा को चूनरी ओढाई जाती है, इस वर्ष भी मुकेश पटेल पत्नी परीवार सहीत नर्मदा माँ व चुनरी का पूजन कर नावो के सहारे ओढाई गई।
