पटेल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल−कूद स्पर्धा के दूसरे दिन हुए रोमांचक खेल मुकाबले

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
=
अलीराजपुर के पटेल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकुद स्पर्धा के दुसरे दिन खिलाडि़यो ने अपने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। स्पर्धा के दुसरे दिन सबसे आकर्षक तथा मनोरंजक सैक रेस (थैला रेस) की फायनल प्रतियोगिता रही जिसमें छात्राओं में अवनि जोशी प्रथम, राधिका सेमलिया द्वितीय एवं कंचन प्रजापति तृतीय स्थान पर रही तथा छात्रों में यश कटारा प्रथम, मयंक चौहान द्वितीय एवं नोमान चंदेरी व अंश चौहानिया तृतीय स्थान पर रहे।
50 मीटर रेस में छात्राओं में तृप्ति कुशवाह प्रथम, प्रियांशी डावर द्वितीय एवं ह्रदया गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे तथा छात्रों में रिदम गुप्ता प्रथम, समर वागडे द्वितीय एवं नोमान चंदेरी तृतीय स्थान पर रहे।
लांग जम्प फायनल मुकाबले में छात्रों में रितुराज अजनार प्रथम, मोहसिन बागवान द्वितीय एवं आवेष भिण्डे तृतीय रहे तथा छात्राओं में जान्हवी चौहान प्रथम, चंचल डावर द्वितीय व ख्याति टेगोर तृतीय स्थान पर रही। हाँय जम्प में छात्रों में दिपांशु पटेल प्रथम, शैलेन्द्र डावर द्वितीय एवं युवराज कनेश तृतीय रहे तथा छात्राओ मे जाह्नवी चौहान प्रथम, मुस्कान रावत द्वितीय एवं सकीना कटलरी तृतीय स्थान पर रही।

कबड्डी के मैच

कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में रेड ग्रुप ने ग्रीन ग्रुप को एवं ब्लु ग्रुप ने यलो ग्रुप को बड़े अंतर से पराजित किया। कबडी का फायनल मुकाबला बडा ही रोचक, आकर्षक एवं उतार−चढाव भरा रहा जिसमें ब्लु ग्रुप ने रेड ग्रुप को रोमांचक मुकाबले मे पराजित किया। राहुल रावत कबड्डी के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुने गये। रविवार खेलकूद स्पर्धा का अंतिम दिवस रहेगा जिसमें क्रिकेट, फुटबाल डाजबाल, आदि के फायनल मैच खेले जायेगे, साथ ही विद्यालय की वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया जावेगा। 31 दिसम्बर सोमवार को विद्यालय का अवकाश रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.