पियुष चन्देल, अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के सोंडवा विकासखंड में स्थित पटेल पब्लिक स्कूल के कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों को कृमि नाशक गोली एलबेंडाजोल (पेट के कीड़े मारने की दवाई) की खुराक दी। स्कूल द्वारा की गई इस पहल को अभिभावकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर पटेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेश पटेल ने कहा कि बच्चों में निरंतर कुछ ना कुछ पेट संबंधी बीमारियां बनी रहती है, ऐसे में शासन द्वारा इस तरह का अभियान चलाकर सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में बच्चों को कृमि मुक्त करने की पहल की जा रही है। श्री पटेल ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं विकास के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रत्येक प्रयासों में पटेल पब्लिक स्कूल पूर्ण सहयोग करेगा। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर सेना पटेल ने बच्चों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की देखभाल की जानकारी दी साथ ही बच्चों को हमेशा चप्पल पहने रखने एवं हाथ अच्छे से धोकर खाना खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया।
कार्यक्रम में पटेल पब्लिक स्कूल सोंडवा के प्राचार्य इंदरसिंह सस्तिया एवं समस्त स्टाॅफ ने इस अभियान के लिए शासन का आभार माना ।
)