पहले भगोरिया हाट में नजर आई आदिवासियों की संस्कृति, ढोल मांदल पर थाप देने नेता भी पहुंचे
आलीराजपुर से फिरोज खान खास रिपोर्ट
जिले के प्रसिद्ध भगोरिया पर्व का आगाज 11 मार्च को सोंडवा ब्लाक के वालपुर गांव से प्रारंभ हुआ । जहां इंदौर, भोपाल सैंधवा, धार, बड़वानी से भगोरिया देखने लोग पहुंचे। यहां तक की विदेश से आए सैलानी भी वालपुर भगोरिया का आनन्द लेने पहुंचे। अबकी बार वालपुर भगोरिया पहला होने के बाद भी उत्साह उमंग में कोई कमी नजर नहीं आई। भगोरिया पर्व पर झूलों का आनन्द लिया और व्यापार भी बहुत हुआ। गर्मी के मौसम के चलते कुल्फी, आईस्क्रिम, गन्ने का रस , मौसम्बी आदि बहुत बिकी। नेता भी वालपुर भगोरिया में पहुंचे कर थिरके । वालपुर भगोरिया में कांग्रेसी नेता महेश पटेल पहुंचे जहां मांदल की थाप व बांसुरी की धुन पर थिरकते नजर आए। अपनी पूरी टीम के साथ मांदल पर गैर निकाली। मुकेश पटेल भोपाल में विधानसभा चलने के चलते वालपुर भगोरिया में नहीं पहुंच पाए। परन्तु विधायक के समर्थक ज़रूर भगोरिया में पहुंचकर गैर के साथ नाचते दिखाई दिये
पटेल ने बांसूरी पर तान छेड़ी
वालपुर भगोरिया में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने ढोल-मांदल पर थाप दी। इस दौरान उन्होंने यहां ग्रामीणों के साथ मिलकर बांसूरी की तान भी छेड़ी। महेश पटेल अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचे थे। भगोरिया में उन्होंने ढोल के साथ थाली भी बजाई। अपने चहेते नेता को बीच पाकर ग्रामीण भी उत्सुक नजर आए।
