पटवारीयों के खिलाफ मंत्री जीतू पटवारी के विवादित बयान का विरोध, माफी नही मांगने पर  बस्ता जमा कर आंदोलन की दी चेतावनी

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर आज सोमवार को पटवारी संघ जिला अलीराजपुर द्वारा मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी द्वारा गत 28 तारीख को राऊ तहसील के एक गाँव मे “आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम को सबोन्धित करते हुए राजस्व विभाग के पटवारी, राजस्व निरीक्षक, और तहसीलदार को रिश्वतखोर बताया जिसके बाद पूरे प्रदेश के पटवारीयो में रोष है।इसी सबन्ध में प्रांतीय आव्हान पर आज जिला पटवारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश भर में विरोध में ज्ञापन और सामूहिक अवकाश लेकर जीतू पटवारी के बेतुके बयान का विरोध किया जा रहा है, और 3 दिन में माफी न मांगने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।ज्ञापन में बताया के यदि 3 दिन के अंदर जीतू पटवारी अपना बयान वापस लेकर माफी नही मांगते है, तो आगे बस्ता रखकर आंदोलन किया जायेगा।जीतू पटवारी मध्यप्रदेश शासन के जिम्मेदार पद उच्चशिक्षा के साथ खेल मंत्री भी है, और उनके इस तरह के बेतुके बयान से सम्पूर्ण कर्मचारी जगत अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा है।अधिकारी कर्मचारी कोई भी हो यदि वो भ्रष्टाचार में लिप्त हो तो उसकी उचित जांच कर कार्यवाही की जाना चाहिए ना की इस तरह गैरजिम्मेदाराना बयान देकर खुद की नाकामी और सरकार की बदनामी करें। अभी बेतुके बयान बाजी छोड़कर वचन निभाने पर फोकस करें ये बात पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष नितेश अलावा द्वारा कही। ज्ञापन मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और प्रतिलिपि जीतू पटवारी के नाम अपर कलेक्टर श्री सुरेशचंद्र वर्मा को दिया गया जिसमें राजस्व निरीक्षक संजय वसुनिया, अजय भिंडे, सचिव पूरन सिंह ठकराव, तहसील अध्यक्ष करणसिंह कनेश, कमल बारिया, जितेंद डुडवे, राजू चौहान, दुलेसिंह डुडवे सहित तहसील अलीराजपुर के समस्त पटवारी मौजूद रहे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.