पटवारियों का एकता सम्मेलन में सपरिवार तनाव दूर करने का प्रयास नृत्य, गान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

राजस्व विभाग में पटवारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इन्हें अपनी विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य अनेक सामाजिक कार्य को भी समय-समय पर शासन प्रशासन के निर्देशानुसार करना पड़ता है प्राकृतिक आपदाओं के समय इनकी विशेष भूमिका रहती है विगत वर्ष कोरोना काल में भी यह विभाग अपने तथा परिवार की चिंता किए बगैर समाज सेवा में जुड़ा रहा अब जबकि कोरोना काल का असर कुछ कम हुआ तो जिला पटवारी संघ ने तनाव भगाने हेतु एक छोटा किंतु बेहतरीन आयोजन सपरिवार सहित संपन्न कर दिया जिसे एकता सम्मेलन नाम दिया गया
अलीराजपुर जिला पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष  नितेश अलावा ने बताया कि राजस्व विभाग के प्रमुख कड़ी कहे जाने वाले पटवारी अपने विभाग के अलावा अन्य विभागों के भी कई कार्यों को अंजाम देते हैं विभागीय शाखा को बनाए रखने हेतु अपनी निजी समस्याओं को दरकिनार रखते हुए 12 से 14 घंटे तक कार्य करते हैं कई बार शासकीय अवकाश, त्योहारों होने के बावजूद काश व्यवस्था बनाए रखने में लग जाते हैं

विगत वर्ष भी कोरोना काल मैं हम पटवारियों ने प्रशासन के साथ मिलकर महामारी को फैलने से रोकने में महती भूमिका अदा की अनेकानेक परेशानियों के बीच में अपने परिवार को भी समय नहीं दे पाते हैं इसलिए जिला पटवारी संघ ने निर्णय लिया कि रविवार को छुट्टी का दिन जिले भर के लगभग 120 पटवारी सपरिवार एक आयोजन करें यह आयोजन जिला से दूर आंबुआ मैं रखा गया है जहां पर महिला पटवारी पारिवारिक वेशभूषा में उपस्थित हुए सभी ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नृत्य ,गायन, सामूहिक गान, चुटकुले आदि अनेक मनोरंजन प्रद कार्यक्रम संपन्न कर तनाव को भगाया कार्यक्रम का संचालन सुषमा जमरा तथा रश्मि गुप्ता ने किया अंत में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.