पंडित श्री राम शर्मा को सेवा निवृत होने पर चिकित्सालय प्रांगण मे दी विदाई

0

विजय मालवी @बड़ी खट्टाली

बड़ी खट्टाली में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर निरंतर सेवा देने वाले पंडित श्रीराम शर्मा को 30 अप्रेल सायंकाल सेवा निवृत होने पर स्वास्थ विभाग ग्रामीण जन एवं पत्रकारों ने उन्हें बिदाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जोबट के पूर्व ब्लाक मेडिकल आफ़िसर डाक्टर सिसोदिया बी.एम.ओ विजय बघेल , डाक्टर के.एल गहलोत एवं डाक्टर सरिता डुड़वे ने श्रीराम शर्मा के कार्यों की सराहना की। डाक्टर सिसोदिया ने कहा की शर्मा मिलनसार एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निरंतर जागरुक रहे है।डाक्टर विजय बघेल ने भी श्रीरामशर्मा के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बड़ी खट्टाली में पदस्थ डाक्टर गहलोत ने कहा की श्रीराम शर्मा अपने कार्यों के प्रति निरंतर जागरुक रहे तथा समय के पूर्व अस्पताल आना इनकी अच्छी आदतो मे एक हे डाक्टर सरिता डुड़वे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा” शर्मा के सेवा निवृत होने से अस्पताल में उनकी कमी पुरे स्टाफ को महसूस होगी शर्मा जी निरंतर अपनी सेवाए अस्पताल में देते रहे हे। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए अशोक हिंदुस्तानी ने पंडित श्रीराम शर्मा के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रमेश मेहता ने कहा की शर्मा जी का कार्य श्रेष्ठ था व उनमे मानव सेवा की अलग ही पहचान रही हे इस अवसर पर जयेश मालानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए अस्पताल परिसर में स्वास्थ विभाग ने शर्मा जी को तिलक लगाकर शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विजय मालवी,बिलाल खत्री , चेनसिह डावर सहित ग्रामीण व स्वस्थ विभाग का स्टाफ़ उपस्थित रहा।ग्रामीणों व पत्रकारों ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर श्रीरामशर्मा का सम्मान किया इस अवसर पर पंडित श्रीरामशर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की मेने सन 1984 से 2020 तक स्वास्थ विभाग भाबरा, जोबट, बड़ी खट्टाली आदि स्थानों पर सेवाये दी लेकिन मुझे जो स्नेह एवं प्यार खट्टाली मे मिला उसका में वर्णन नहि कर सकता हूँ आपने कहा की मानव सेवा ही सच्ची सेवा हे जब भी इस चिकित्सालय में मेरी सेवाओं की आवश्यकता होगी में सदेव तत्पर रहूँगा । कार्यक्रम का संचालन बी.एम.ओ विजय बघेल ने किया व आभार जयेश मालानी ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.