पंचायत स्तर से गरीब परिवारों को दिया राशन , कलेक्टर ने पहुंचकर लिया जायजा

0

 फिरोज खान@अलीराजपुर

देश कोरोनावायरस से लड़ रहा है । ऐसी नाज़ुक परिस्थितियों में समाज सेवी से लेकर  प्रशासन हर स्तर से गरीबों की मदद कर अनाज राशन की व्यवस्था करने में पीछे नहीं हट रही है।

जिसके तहत चशे आजाद नगर की ग्रामीण पंचायत बरझर के उप सरपंच हिमसिग बारिया , पंचायत सचिव शंकर सिंह बामनिया ने शासन के निर्देश के चलते निराश्रित , अत्यंत गरीब , विधवा व बाहर से काम की तलाश में आये 50 लोगों को गेहूं 8 किलो , चावल 2 किलो दिया गया । साथ ही जनपद पंचायत के निर्देशन में उप सरपंच वह मंत्री ने 50 अत्यंत गरीब व्यक्ति विधवा परिवार को 2 किलो दाल , 1 किलो सोयाबीन तेल , शक्कर , चाय , मिर्ची , धनिया , साबुन सहित रोज मर्रा की जरूरत राशन सामग्री के पेकेट वार्ड मेम्बरो ने घर घर पहुंच परिजनो को सामग्री पेकेट वितरण किया ।

आज  कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने आम्बुआ , बेहडवा , आजाद नगर व बरझर पहुंच कर  लॉक डाऊन में अपनों घरों में रह रहे गरीब तबके के परिवारो की जानकारी ली । साथ ही उसकी भोजन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये ताकी गरीब परिवारों को भोजन में कोई परेशानी ना आये । साथ ही कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने बरझर सोसायटी पहुंच कर सेल्स मेन से गरीब परिवार को गेहुं चावल वितरण की जानकारी ली । कलेक्टर गुप्ता ग्राम पंचायत बरझर भी पहुंची जहां मंत्री शंकर सिंह से अभी तक पंचायत स्तर से कोरोनावायरस के चलते लोक डाऊन में गरीब परिवार को राशन , अनाज अब तक कितने परिवारों को दिया गया विस्तृत जानकारी ली । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ,तहसीलदार यशपाल मुझलदा, सीईओ मनोज निगम , जितेन्द्र सोलंकी , चौकी प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया, उप सरपंच हिमसिग बारिया आदि मोजुदगी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.