पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की हड़ताल से कार्य ठप, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

0

मंयक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ (अलीराजपुर) विगत लगभग 1 सप्ताह से संपूर्ण प्रदेश के साथ ही अलीराजपुर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव तथा रोजगार सहायक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने के कारण इन पंचायतों के समस्त विकास कार्य आदि ठप होने से नागरिक परेशान है। पता चला है कि जब तक मांगों का उचित निर्णय नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

हमारे संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के साथ-साथ अलीराजपुर जिले की 281 पंचायतों के सचिव तथा रोजगार सहायक विगत लगभग 1 सप्ताह से अपनी 51 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर है हड़ताल के पूर्व प्रदेश तथा जिला स्तर पर शासन को विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन देकर मांगे स्वीकृत करने का निवेदन किया गया था जब शासन ने कोई ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन उन्हें हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा जिस कारण जिले की सभी 281 पंचायतों के समस्त कार्य बंद पड़े हैं।

हमारे संवाददाता को ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायतों में ताले लगे होने तथा सचिव के नहीं आने के कारण कई कार्य नहीं हो पा रहे हैं ।वर्तमान में स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी हो रही है ।जाति प्रमाण पत्र अनेक प्रमाण बनवाने हेतु पंचायतों के चक्कर लगाना पड़ रहा है इसी के साथ निजी निर्माण हेतु स्वीकृति तथा पंचायतों को भवन किराया अन्य टैक्स जमा नहीं हो पा रहे हैं ।प्रधान मंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना वृद्धा पेंशन के फार्म विधवा पेंशन के फार्म आदि अनेक कार्य ठप पड़े होने से ग्रामीण तथा कस्बा क्षेत्र के नागरिक परेशान हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.