अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-
अलीराजपुर में पंचायत सचिवों के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने आज झाबुआ-अलीराजपुर की पंचायत संगठन की बैठक ली, जिसमे पंचायत सचिवों को आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत से चर्चा की गई जिसमें जिले के सचिवों ने जिले मे काम करने को लेकर आ रही दिक्कतों के बारे प्रदेशाध्यक्ष शर्मा को बताया। दिनेश शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए आने वाली परेशानीयो को लेकर पंचायत मंत्री से चर्चा कर दूर करने का आश्वासन दिया। मप्र शासन बहुत जल्द छठवां वेतनमान व अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने की बात कही। इस अवसर पर दोनों जिले के अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष व जिले के पंचायतकर्मी मौजूद थे।