पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

0

रितेश गुप्ता, थांदला
मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 18 संगठनों के संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रदेश संगठन के आह्वान पर प्रदेश भर में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल जनपद स्तर व जिला स्तर पर शुरू कर दी संगठन पदाधिकारियों द्वारा बताया की वर्षों पुरानी अपनी लंबित मांगों को लेकर शासन प्रशासन को कई बार लिखित ज्ञापनों के माध्यम से अवगत करवाने के बाद भी मांगो को अनसुना करने करने से प्रदेश भर में आज से अनिशिचतकालीन हड़ताल पर चले गए।
भोपाल में कल पंचायत मंत्री श्री महेंद्र सिसोदिया से 18 संगठनों के प्रदेशाध्यक्षद्वय ने मिलकर आश्वासन मात्र ही मिला जिस पर मोर्चे ने आपत्ति जताते हुये कहा कि आश्वासन नही अनार्थिक मांगो के आदेश चाहिए।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पंचायत सचिव संगठन की जिला उपाध्यक्ष व मोर्चा के थांदला इकाई के ब्लॉक प्रवक्ता सह.मीडिया प्रभारी रामसिंह मुनिया ने बताया कि हमारी मांगों पर सरकार की कोई रुचि नहीं दिखने के कारण प्रदेश के 52 जिलों में भारी आक्रोश है। पंचायत सीईओ व उपयंत्री की आत्महत्या कारण कोई शोक नही बल्कि अति कार्यभार ओर प्रताडंना है।
वही संविदा 05 जून 2018 की नीति ठंडे बस्ते में पड़ी है वही कम्प्यूटर ऑपरेटर व मनरेगा सहित कर्मचारियों को और अधिकारी की मांगे सरकार का हमला फाइलों में दबा कर बैठा है पंचायत सचिवों के वर्ष 2018 में दिए गए छठे वेतनमान में कैबिनेट के निर्णय व निर्देशों के विपरीत वेतनमान की गणना के आदेश जारी किए गए हैं वही पदोन्नति एवं अनुकंपा एवं जिला जनपद के कर्मचारियों सहित समस्त कर्मचारी की मांगों के फाइलें दबी पड़ी है आजीविका मिशन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के बीसी व स्वच्छ भारत मिशन ग्राम रोजगार सहायक की नियमितिकरण इत्यादि मांगो को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी हड़ताल के पहले दिन आज सिर्फ मोर्चे के कर्मचारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम को संयुक्त मोर्चा के सह.संयोजक श्री रामचंद्र मालीवाड़ सचिव संघ अध्यक्ष भावजी डामोर ग्राम रोजगार सहायक ब्लॉक अध्यक्ष रतन सिंह डामोर, पंचायत सचिव संगठन के जिला प्रवक्ता संतोष माली, समन्वयक अधिकारी कलसिंह डामोर ,स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक ज्योति भाबर, गौतम गरवाल व जनपद के ईश्वर नायक संजय परमार आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास मिशन के ब्लॉक समन्वयक रियाजुद्दीन खान, मना कटारा, दीपक मईडा,रीना सोलंकी,मानसिंह डामोरएखुमानसिंह डामोरएजयंतीलाल मकवानाएभीमसिंह मुणियाएरतना झाणिया, सुमानसिंह मुणिया, रीता भूरिया, विजय डामोर आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.