पंचायतों में मोबिलाईजर की भर्ती में BSW डिग्री धारकों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा

0

पीयुष चन्देल, अलीराजपुर
अलीराजपुर। मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायतों में मोबिलाईजर के पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में BSW डिग्री धारकों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि BSW के ये छात्र छात्राएं समाज हित मे सतत सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिसमे स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत ग्राम odf करवाने तथा शासन की हर योजना को सुचारू रुप से संचालित करने के लिए डोर टू डोर पहुँचने का कार्य इन छात्र छात्राओं ने निःस्वार्थ भाव से किया है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था, और उस समय बोला गया था, की भविष्य में पंचायत स्तर पर कोई भी भर्ती निकलेगी उसमे BSW डिग्री धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। ज्ञापन में मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया गया है, की मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायत मोबिलाईजर की भर्ती में प्रथम प्राथमिकता BSW किये हुए अभ्यर्थियों को दी जाए।
ज्ञापन सौपते समय कादुसिंह डुडवे, विनय चौहान, अरविंद कनेश, मंजुला ठकराव सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.