नौगांवा में हुआ पंचायत स्तरीय कोरोना जांच व मेडिकल किट वितरण केम्प का आयोजन

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के आदेशानुसार पंचायत स्तरीय कोरोना जांच एवं मेडिकल किट वितरण का आयोजन किया जा रहा है। उसी के तहत ग्राम पंचायत भवन नौगांवा पर भी केम्प का आयोजन हुआ। उक्त आयोजन कोविड-19 अभियान – 2 के तहत ग्राम पंचायतों में कोरोना के पॉजिटिव केस अधिक पाये जाने से कोरोना रोकथाम हेतु पंचायत स्तरीय कोरोना जांच एवं मेडिकल किट वितरण हेतु केम्प का आयोजन किया गया। केम्प में 21 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई व उन्हें मेडिकल किट वितरित की गई, साथ ही सभी को समझाइस दी गई कि वह मास्क का उपयोग करें व हाथों को सैनेटाइजर या साबुन से धोते रहे और अनावश्यक कार्य से बाहर ना निकले व लोगों से दूरी बनाए रखें ताकि कोरोना की इस बढ़ती चेन को तोड़ा जा सके। केम्प में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर प्रहलाद कटारा, लैब टेक्नीशियन पासवा सोलंकी, बसंत मोरी, अनीता पाल, आशा कार्यकर्ता नर्मदा परमार, आशा पाल, व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योत्सना दीक्षित आदि उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.