नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अभाविप-संघ के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को नसीहत देते हुए मास्क किए वितरित

0

रक्षित मोदी, छकतला

कोरोना वायरस(Covid-19)के सक्रमण से बचाव हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी  परिषद् एवं संघ के कार्यकर्ताओ ने छकतला क्षेत्र के धोरट, जामली, डेडकुंडा,ग्राम में मास्क वितरण किया । विश्व भर में चल रही महामारी को लेकर कार्यकर्ता ने विभिन्न कस्बे-कस्बे में जाकर मास्क वितरण किया और कोरोना वायरस को रोकने के लिए अनेक प्रकार की सावधानीया बताई गई जिसमें मुख्य भूमिका विनय चौहान (ABVP), जिला सयोजक(बड़दा), गोविंद भयडिया (कुंडवाट), निलेश पटेल(ABVP), (धोरट) प्रकाश सस्तिया (RSS), (धोरट) कीमत डावर(RSS) , अजीत बामनिया(ABVP,  सुरेश बारिया सुखराम सस्तिया(ABVP) , धरमसिह अवासिया, गुलाल सस्तिया का सहयोग रहा। वही दुसरी ओर ग्रामीण मे भी घर घर जा कर मास्क वितरण किया गया है  कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक संगठन ने सहयोग से छकतला क्षेत्र के बयडिया में मास्क वितरण। विश्व की महामारी के चलते ग्राम बयडिया में फलिया फलिया में जाकर 20 दिनों के लॉक डाउन में जिस प्रकार सहयोग किया। उसी प्रकार आगे भी 15 दिनों तक सहयोग प्रदान करते रहे । इसी अपेक्षा कर समझाइश दी गई जिसमें स्वच्छता सतर्कता को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी गांव के किसी व्यक्ति को ना हमारे गांव में आने देना है और ना ही कोई हमारे गांव से बाहर जाएगा। इस प्रकार का गांव में लोग डाउन किया गया जिसमें संपूर्ण गांव की सहभागिता रही यह बताया सुभाष(उप सरपंच)बयडिया अमर दास अवासिया हरदास अवासिया अश्विन कनेश विजय जोकटिया. गोविंद भयडीया . जसवंत डावर
आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.