नोटबंदी से मजदूर व गरीब आदिवासी भूखे मरने की कगार पर : सांसद भूरिया

0

झाबुआ। नोटबंदी की अव्यवस्थाओं से आदिवासी बहुल झाबुआ जिला सर्वाधिक प्रभावित रहा है यहां व्यापार, व्यवसाय तथा कृषि एवं मजदूरी के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न वर्ग के व्यक्ति नोटबंदी की अव्यवस्थाओं के चलते न तो अपना व्यवसाय कर सके और कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे कृषकों के व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ा। वहीं दैनिक मजदूरी कर अपने घर परिवार की उदर पूर्ति करने वाले अधिकांश मजदूर हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा तथा पूर्व से अपने पास सुरक्षित रखे हजार व 500 के नोट बदली की प्रक्रिया में बैंकों के चक्कर में परिवार को भूखे मारने की कगार पर है। उक्त बात सांसद कांतिलाल भूरिया ने राष्ट्रीय कांग्रेस के आब्जवर पल्लोम राजू एवं अरविंदर लवली तथा प्रदेश के प्रभारी मोहन प्रकाश की अगुवाई में हुई प्रदेश कांग्रेस की बैठक में कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र में काबिज भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। सांसद भूरिया ने कहा कि दो माह तक नोट बदली की अव्यवस्ताओं का पूरे देश में जायजा लेने हेतु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने नेटवर्क के माध्यम से कांग्रेसियों को सतर्क एवं जागरूक रहने के साथ नोटबंदी के दर्द से बेहाल हुए आम लोगों के दुख दर्द बांटने की बात कही थी। उसी क्रम में दो माह के दौरान आई विस्तृत एवं गंभीर परिणामों को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 29 दिसंबर से 9 जनवरी तक मोदी सरकार के कुशासन प्रणाली आम लोगों में उजागर हुई है वहीं बैंकों के प्रति अविश्वसनीयता भी आम लोगों में बढ़ी है। दूसरी ओर 2000 के नोटों की छपाई में भी गवर्नर एवं वित्तमंत्री के विरोधाभासी बयानों से भी अनेक विसंगतियां खड़ी हो गई है जो भारतीय जनता पार्टी की इमानदारी तथा केन्द्र सरकार की जनता के प्रति जवाबदेही में अनेक विसंगतियां पैदा कर रही है तथा कालाबाजारियों से केन्द की सरकार ने तथा भाजपा ने गठबंधन कर एवं 2000 के नोट छपवा कर गरीबों का एवं मध्य्मवर्गीय लोगों का समर्थन न करते हुए कालाबाजारियों को प्रोत्सोहन देने का ही प्रयास किया है। सांसद कांतिलाल भूरयिा ने कहा कि प्रदेश का पश्चिम भाग के आदिवासी बाहुल क्षेत्र के जिलो में नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के प्रति अब मोहभंग होते नजर आ रहा है। भले ही प्रदेश के तीन उपचुनावों को जीत कर भाजपा जश्न मना ले किंतु आदिवासियों की पीठ पर जो वार किया है उसका जवाब देने के लिए क्षेत्र के आम लोग अपने दिल-दिमाग कांग्रेस के साथ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.